धनबाद में महिलाओं को डायन बताकर प्रताड़ित करने का मामला, 16 लोगों पर केस दर्ज

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Case of harassing women by calling them witches: धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र में महिलाओं को डायन बताकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि गांव के कुछ लोग उन्हें डायन बताकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

आरोपियों के डर से वे अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गई हैं।

महिलाओं के घर में घुसकर मारपीट

शुक्रवार को पीड़ित महिलाओं ने गांधी सेवा सदन में अपनी आपबीती साझा की।

महिलाओं ने कहा कि आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस घटना के बाद से उनका पूरा परिवार गांव छोड़कर बाहर रह रहा है।

जान बचाने के लिए छोड़ा गांव

पीड़ित महिलाओं ने कहा कि गांव लौटने पर उनकी जान को खतरा है।

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि वे अपने घर लौट सकें।

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि महिलाओं की शिकायत के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

पीड़ितों को सुरक्षा देने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article