CM Hemant Soren on Baghmara Violence : धनबाद (Dhanbad) जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में कल गुरुवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प (Violence) में घायल हुए बाघमारा SDPO पुरुषोत्तम कुमार सिंह की हालत पर मुख्यमंत्री Hemant Soren ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने WhatsApp पर Video Call के माध्यम से पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पिता अशोक सिंह से बात की और उनके स्वास्थ्य व इलाज की जानकारी ली। उन्होंने घायल अधिकारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है और इलाज में जो भी सहायता की जरूरत होगी, वह उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा, “यदि आवश्यक हुआ, तो अधिकारी को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर अन्य स्थान पर भेजा जाएगा।”
मामले में CM ने दिए जांच के आदेश
इस हिंसक घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।