धनबाद में अवैध कोयला लदा 6 ट्रक जब्त

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Coal Seized: DC माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन (Illegal Mining), भंडारण और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) ने शुक्रवार रात कतरास थाना क्षेत्र के काको चौक (Kako Chowk) के पास खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में औचक जांच अभियान चलाया।

इस संबंध में खान निरीक्षक ने शनिवार को बताया कि औचक जांच अभियान के दौरान कोयला लदे छह वाहनों को अवैध रूप से कोयला का परिवहन करते पाया गया। सभी वाहनों को जब्त कर कतरास थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनीज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान (Raid Operation) चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article