Firing on Local Leader : धनबाद (Dhanbad) के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह के पास एक स्थानीय नेता (Local Leader) और सीमेंट व्यवसायी चेतन प्रसाद महतो पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की है।
चेतन प्रसाद महतो गंभीर रूप से घायल है। उनका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद गैंगस्टर Prince Khan के गुर्गे मेजर की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चेतन पर हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी मेजर ने ली है, चिट्ठी में अन्य लोगों के भी नाम हैं।
बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग
बताया जा रहा है कि कुर्मीडीह मोड़ के पास चेतन प्रसाद महतो की सीमेंट की दुकान है। वह दुकान के पास खड़े थे।
इस दौरान बाइक सवार अपराधी थोड़ी दूर पर उतरे। थोड़ी दूर से पैदल चलकर अपराधी उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
इस घटना को लेकर सिंदरी विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार गोलीबारी की घटनाएं घट रही है।
प्रशासन को इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम है।