Rape incident with middle aged woman: धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है।
आरोप पीड़िता के पड़ोसी पर लगा है, जो वारदात के बाद से फरार है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पहले भी दे चुका था वारदात को अंजाम
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी इससे पहले भी इलाके की एक महिला के साथ छेड़खानी कर चुका था।
उस वक्त पुलिस में लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लोगों का मानना है कि इसी लापरवाही ने आरोपी का हौसला बढ़ाया, जिससे उसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
पुलिस की सख्ती, आरोपी पर शिकंजा कसने की तैयारी
चिरकुंडा पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी है और आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे मेडिकल जांच के लिए SNMCH भेजा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।