Dhanbad DSE Departmental Action: धनबाद DSE बीएन रजवार पर अल्पसंख्यक स्कूल में अपने भाई की नियुक्ति कराने के मामले में शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह को विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
रजवार के खिलाफ झरिया गुजराती मध्य विद्यालय झरिया, धनबाद और अभय सुंदरी गर्ल्स हाईस्कूल धनबाद में शिक्षक नियुक्ति के संबंध में निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन धनबाद से जांच कराई गई थी।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि उन्हें फाइल मिल चुकी है। अभी पूरे मामले कि अध्ययन कर रहा हूं।
मिल रही जानकारी के अनुसार, अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत के बाद जांच हुई थी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के लिए धनबाद के तत्कालीन DC वरुण रंजन ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था।
रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि DSE बीएन रजवार का अपने भाई की नियुक्ति का अनुमोदन किया था। यह सरकारी आचार संहिता (Code of conduct) के खिलाफ है। इसलिए विभागीय कार्रवाई होगी।