झारखंड में ED की रेड, भारी मात्रा में कैश बरामद! जानिए क्या है मामला…

Central Desk
2 Min Read

ED Raid in Jharkhand : मंगलवार को सुबह-सुबह झारखंड में कई ठिकानों पर  एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने Raid डाली है।

जानकारी के अनुसार, टीम ने एक वकील के साथ साथ धनबाद के DTO दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, जय कुमार राम, प्रभात भूषण, संजीव पांडे, रवि नामक व्यक्तिय के ठिकानों पर रेड मारी है। कार्रवाई पंडरा थाने में दर्ज FIR के आधार पर हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ED की टीम धनबाद के DTO दिवाकर प्रसाद के देव विहार स्थित आवास पर दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंची।

यहां से उन्हें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। अपार्टमेंट में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है। गौरतलब है कि इससे पहले भी दिवाकर प्रसाद से ED की कई बार पूछताछ की जा चुकी है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जानिए क्या है मामला

बता दें कि Ranchi के एक कारोबारी और वकील ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जमीन कारोबारी संजीव पांडेय ने ED को मैनेज करने के नाम पर अधिवक्ता सुजीत सिंह पर छह करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया था।

इधर, अधिवक्ता का कहना है कि पैसे नहीं लौटाने पर जमीन कारोबारी ने उनका अपहरण कर लिया था। किसी तरह वे उनके चंगुल से छूटे और पंडरा ओपी पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

केस में जमीन कारोबारी संजीव पांडेय, सीओ प्रभात भूषण, दिवाकर द्विवेदी सहित तीन CO को नामजद आरोपी बनाया गया है। इसी मामले में ED ने एक्शन लिया है।

ED को मैनेज करने के लिए 5.71 करोड़ की डील का आरोप

गौरतलब है कि जमीन घोटाला (Land Scam) मामले की जांच कर रहे ED को मैनेज करने के लिए कांके व नामकुम CO के अलावा धनबाद DTO पर 5.71 करोड़ रुपये में डील करने का आरोप लगा है।

जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडे ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Share This Article