ED Raid in Dhanbad : गुरुवार को सुबह-सुबह एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने साल 2011-12 में हुए स्वास्थ्य मिशन घोटाला (Health Mission Scam) मामले में धनबाद (Dhanbad) में पांच जगह पर छापेमारी (Raid) शुरू कर दी। 5 जगहों पर जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार, ED की टीमों ने प्रमोद सिंह, रवींद्र सिंह, अश्विनी कुमार, दिव्य प्रकाश और अजीत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की है।
प्रमोद सिंह के सरायढेला के सावलपुर स्थित सहयोगी नगर सेक्टर-3 स्थित ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
रवींद्र सिंह के धनबाद के नावाडीह स्थित श्रीराम कुंज, अश्विनी कुमार के धनबाद स्थित सोनारडीह के कालीनगर, दिव्य प्रकाश और अजीत सिंह के धनबाद में भूली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है।
प्रमोद सिंह कभी NHM में संविदा पर काम करता था। बाद में उसे बर्खास्त कर दिया गया, तो कोयला के कारोबार (Coal Business) से जुड़ गया।
प्रमोद का ड्राइवर है अजीत
बताया जाता है कि अजीत सिंह कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह का ड्राइवर (Driver) है। भूली स्थित उसके घर पर भी ईडी की टीम की छापेमारी जारी है।
आरोप है कि प्रमोद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में संविदाकर्मी के रूप में करोड़ों रुपए का घपला किया था।
उसी सिलसिले में आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रमोद सिंह और उससे जुड़े लोगों के यहां रेड पड़ी है।