दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर, एक की हालत गंभीर दूसरा भागने में सफल

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Road Accident : धनबाद जिले के तोपचांची थाना (Artillery Station) क्षेत्र अंतर्गत साहोबहियार के हरिजन टोला स्थित National Highway में रविवार की सुबह दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

जिससे बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के सहारे इलाज के लिए धनबाद स्थित SNMMCH अस्पताल भेज दिया है।

जख्मी युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है हालांकि बाइक में मिले कागज़ात के अनुसार, Bike गिरिडीह जिला के तुयो पंचायत निवासी पिन्टू कुमार महतो की है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक युवक बाइक लेकर तोपचांची की ओर आ रहा था, उसी दौरान अचानक आगे से आ रहे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर गया। युवक को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। वहीं एक बाइक सवार घटनास्थल से भागने में सफल रहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची Artillery Police युवक की बाइक जब्त कर थाना ले आई है।

Share This Article