Violence in Baghmara : धनबाद (Dhanbad) जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र में बाबूडीह बस्ती के समीप आज गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह संघर्ष आउटसोर्सिंग कंपनी पर वर्चस्व को लेकर हुआ। जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता कारू यादव (Karu Yadav) और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी (Chandra Prakash Choudhary) के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई।
इस दौरान गोलीबारी और बम धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
DSP हुए लहूलुहान
इधर पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, तभी JMM नेता कारू यादव के समर्थक बाघमारा DSP पुरुषोत्तम सिंह के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।
इसी दौरान उपद्रवियों ने DSP पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
लहूलुहान हालत में उन्हें स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।
झामुमो नेता गिरफ्तार
पुलिस ने इस घटना के बाद झामुमो नेता कारू यादव को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी और बमबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।