Dhanbad Loksabha: धनबाद लोकसभा (Dhanbad Loksabha) सीट पर 58.90 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। सबसे अधिक 70.50 फीसदी Voting चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र में हुई है जबकि सबसे कम बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 49.50 फीसदी वोटिंग हुई है।
इसी तरह धनबाद में 54.43, झरिया में 54.49, निरसा में 65.55 तथा सिंदरी में 68.16 फीसदी Voting हुई। धनबाद झारखंड की ऐसी एकमात्र सीट है, जहां से तीनों जेंडर चुनाव मैदान में हैं।