ऑनलाइन गेमिंग के सहारे ठगने वाले 3 साइबर ठगों को पुलिस ने दबोचा, फिर…

Central Desk
2 Min Read

Dhanbad Police Arrested Cyber thugs from Jharia : Online Gaming के माध्यम से लोगों को ठगने वाले तीन शातिर साइबर ठगों को धनबाद पुलिस ने झरिया से गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पुलिस को एक पासबुक में एक करोड़ से अधिक का Transaction मिला है। साथ ही पुलिस को इन शातिर ठगों के पास से अन्य चींजे भी मिली हैं।

यह जानकारी सिंदरी SDPO भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने शनिवार को झरिया थाना में पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर 10 नं का रहने वाला रविरंजन कुमार ठाकुर कुछ लोगों के साथ मिलकर ऑन लाईन गेमिंग ठगी, साईबर ठगी, Online मोबाईल ठगी, फर्जी A.T.M कार्ड, फर्जी सीम कार्ड बनाकर लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहा है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। पुलिस टीम ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों रविरंजन ठाकुर, किशोर कुमार सिंह, सुहैल अली अंसारी को गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनके पास से मोबाईल फोन, फर्जी ATN कार्ड, फर्जी सीम कार्ड, QR code, बैंक खाता, चेकबुक एवं अन्य कागजात बरामद किया गया।

जांच के क्रम में अभियुक्तों के खाते से करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन के सबूत मिले। इस गिरोह के Mastermind का राज्य तथा देश से बाहर रह कर ठगी कराने का भी पता चला है।

Share This Article