धनबाद: बाघमारा के बरोरा में अवैध कोयला का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। शनिवार को बरोरा पुलिस ने गुप्त सूचना में आधार पर एक ऐसे ही हाइवा को पकड़ाा, जिसमे अवैध कोयला लदा था।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरोरा शिव मंदिर के समीप कीचड़ में कोयला लदा एक हाइवा वाहन लावरिस हालत में फंसा हुआ है।
सूचना मिलने पर बरोरा थाना प्रभारी बन्धन तिर्की मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर हाइवा को जब्त कर थाना ले आए।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला लदा एक हाइवा सड़क किनारे कीचड़ में फंसा हुआ है और हाइवा में या उसके आसपास कोई नही है।
जिसके बाद उक्त हाइवा को थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि कोयला अवैध है या नही इसकी जांच की जा रही है। हाइवा के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।