Dhanbad Railway Division : धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) ने माल ढुलाई में बेहतर रेवेन्यू जेनरेट करने का कीर्तिमान स्थापित करते हुए 4,600 करोड़ एवं बेटिकट यात्रा करने वालों से दो माह में 46 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूला है।
इसके अलावा रेल पहिये की मरम्मत के लिए आरजीएम मशीन भी आ गयी है। इससे रेल पहियों की लाइफ में बढ़ोतरी होगी।
धनबाद DRM कमल किशोर सिन्हा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कई जगहों पर नए आरओबी और आरयूबी का निर्माण कराया गया है।
उन्होंने बताया कि लगातार रेल जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से Railway Overhead तारों को नुकसान ना पहुंचाने और उसके इंसुलेटर को पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त नहीं करने की अपील की। क्योंकि, इससे रेल दुर्घटना की संभावना सौ फीसदी बढ़ जाती है।
सिन्हा ने धनबाद रेल मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक के नीचे लगी आग के कारण हुए गोफ की बालू से भराई का कार्य तीव्र गति से चलने की बात कही।
उन्होंने बताया कि बरकाकाना में Water Treatment Plant लगाया गया है, जहां प्रतिदिन 0.5 MLD के तहत पानी को फिल्टर किया जाएगा।