Girl Death : धनबाद (Dhanbad) जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र में एक किशोरी की जहर (Poison) खाने से मौत हो गई। शुक्रवार की रात गंभीर हालत में किशोरी को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई।
वहीं मामले में मृतका की मां ने पड़ोस में रहने वाली किशोरी की सहेली (Friend) पर जहर देने का गंभीर आरोप लगाया है।
सहेली ने जबरन पिलाई दवा
मृतका की मां के अनुसार, शुक्रवार को उनकी बेटी को पड़ोस में रहने वाली उसकी सहेली बुलाकर ले गई थी। कुछ समय बाद परिवार को सूचना मिली कि किशोरी की तबीयत बिगड़ गई है और वह उल्टियां कर रही है।
परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली ने उसे जबरन सांप काटने पर दी जाने वाली दवा पिला दी।
मृतका की मां का कहना है कि उनकी बेटी ने कथित जहर की शीशी अपनी सहेली से छीनकर घर लाकर उन्हें दी थी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
मृतका के पिता पुणे में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
सहेली ने की निष्पक्ष जांच की मांग
वहीं, आरोपों पर मृतका की सहेली ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उसे बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है। उसने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायढेला पुलिस मृतका के परिजनों का बयान दर्ज करेगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।