BJP और माले समर्थकों में देखते ही देखते हो गई भिड़ंत, अरूप चटर्जी ने कहा…

Central Desk
1 Min Read

Clash Between BJP and CPI Supporters : रविवार की देर रात में निरसा थाना क्षेत्र के पोद्दारडीह गांव में BJP और CPI समर्थकों में देखते ही देखते जमकर भिड़ंत हो गई।

बताया जाता है कि मारपीट में जिला परिषद सदस्य दीपावली रोहिदास के पति विश्वनाथ रविदास जख्मी हो गए। उनकी बाई आंख पर गहरी चोट लगी है।

इस बीच घटना के बाद पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।

विजय जुलूस के दौरान हुई घटना

यह घटना माले के विजय जुलूस के दौरान हुई। सूचना मिलते ही निरसा थाना प्रभारी और MPL ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को शांत कराया।

खबर मिलते ही निरसा के नवनिर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी अपने समर्थकों के साथ एमपीएल ओपी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

घायल विश्वनाथ रोहिदास ने देर रात आपी में लिखी शिकायत दर्ज कराई है। कहा कि पूर्व विधायक अर्पणा सेन गुप्ता हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं।

Share This Article