ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Uncontrolled tractor crushes scooter rider: धनबाद के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कालीमंडा के समीप सोमवार सुबह एक बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रोंदते हुए करीब दस फिट दूर तक ले गया।

इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।

लोग ट्रैक्टर चालक को जलाने को तैयार 

मृतक युवक की पहचान एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत स्थित पानी टंकी निवासी टिंकू दुबे के रूप में हुई है।

वहीं, घटना के बाद आक्राेशित लोगों एवं परिजनों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी।

इतना ही नहीं, कुछ लोगों तो ट्रैक्टर चालक को जलाने पर अमादा थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

गनीमत रही कि समय पर गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक दास दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर चालक को लोगों के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब रहे।

ग्रामीणों का गुस्सा इतने में ही समाप्त नहीं हुआ। उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो के बुरा हाल था।

पेट्रोल लेने जा रहा था मृतक 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय राम ने बताया कि मृतक टिंकू दुबे अपने भाभी को लेकर एक्सरे कराने कालीमंडा आया हुआ था।

वो अपनी भाभी को छोड़कर पेट्रोल लेने निकल ही रहा था की एग्यारकुंड की ओर से आ रहे बौराई ट्रेक्टर ने स्कूटी को धक्का मारते हुए उसपर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

उन्होंने कहा कि यहां ट्रेक्टर एवं टेम्पू चलाने वाले अधिकांश चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।

आज की घटना इसी का अंजाम है और इसका जिम्मेदार प्रशासन है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि ऐसे चालकों के खिलाफ कड़ी करवाई होनी चाहिए और प्रशासन से मांग करूंगा कि सड़क की चौड़ीकरण की जाए और जगह जगह स्पीड ब्रेकर बनाए जाए।

साथ ही बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Share This Article