Firing on Truck Driver : धनबाद (Dhanbad) जिले के केंदुआडीह थानांतर्गत गोधर पंप के पास आज सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने ड्राइवर (Driver) और खलासी पर फायरिंग (Firing) कर मौके से फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल ड्राइवर उमा शंकर सिंह और खलासी नीतीश कुमार कोयला लोडिंग के सिलसिले में गोधर पंप के पास खड़े थे।
इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनसे झगड़ा किया। देखते ही देखते झगड़ा हिंसक हो गया और अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें ड्राइवर को दो गोलियां लगीं वहीं खलासी को एक गोली लगी।
बताया जा रहा है कि वाहन को कुसुंडा कोलियरी से कोयला लोड कर बिहार के बक्सर ले जाना था। फिलहाल, केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पुलिस अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।