Dhanbad Vehicle Seized: DC माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन (Illegal Mining), भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनन Task Force में बिना परिवहन चालान के खनिज लेकर परिवहन करते पांच वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द किया है।
खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर Mining Task Force ने गोविंदपुर, सरायढेला एवं निरसा थाना क्षेत्र में संबंधित थाना के सहयोग से जांच अभियान चलाया।
जांच के क्रम में गोविंदपुर थाना क्षेत्र से लगभग 800 – 800 सीएफटी पत्थर चिप्स लोड हाइवा संख्या जेएच 10 सी.डबलयु. 6667 व जेएच 10 सी.एन. 6667, निरसा थाना क्षेत्र से लगभग 500 CFT पत्थर चिप्स लोड हाइवा संख्या जेएच 10 ए.एक्स. 0208 तथा सरायढेला थाना क्षेत्र से लगभग 100 – 100 CFT बालू लोड टाटा 407 संख्या जेएच 10 वी 6811 व ट्रेक्टर संख्या जेएच 10 सी.जी. 9243 को जब्त कर संबंधित थाना को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द किया गया।
उन्होंने बताया कि जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध Mining Task Force द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा। इसमें दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।