धनबाद: निरसा के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र स्थित बगानधौड़ा में बारिश और अंधेरे का फायदा उठाकर छह चोरों ने मां डेकोरेटर एन्ड कैटरिंग के गोदाम में रखे 30 हजार रुपये के आइसक्रीम सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के संबंध में डेकोरेटर मालिक बुबाई ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार भोर चार बजे उसका भाई मन्दिर धो रहा था।
तभी उसने पास के रहने वाले एक व्यक्ति ननका नाग को कंधे पर एक तिरपाल ले जाते देखा। उसे शक हुआ और वह अपने गोदाम की तरफ भागा।
गोदाम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। वहां फ्रिज में रखे लगभग 30 हजार रुपये का आइसक्रीम और डेकोरेटर का अन्य सामान गायब थे। इसके बाद बुबाई ने घटना की जानकारी कुछ अन्य ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों के सहयोग से ननका को पकड़कर उस पर दबाव बनाया गया। पूछताछ के दौरान ननका ने चोरी की बात स्वीकारते हुए पास के रहने वाले राहुल शर्मा के घर में रखे गए चोरी के कुछ सामानों की जानकारी दी।
उक्त स्थल से ग्रामीणों ने चोरी के कुछ सामानों की बरामदगी की। ननका ने चोरी में उसके साथ बगानधौड़ा का खोखन साव, शिवलीबाड़ी का छोटू खान, बाबू खान, जलील छोटू और एक अन्य के शामिल होने की बात स्वीकारी।
कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि माँ डेकोरेटर में चोरी की घटना की शिकायत मिली है। साथ ही दो आरोपित को भी ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है।
पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर चोरी में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी के सामन की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।