धुर्वा थाना IRB भवन में शिफ्ट, पुराने भवन में स्मार्ट थाना निर्माण कार्य शुरू

Central Desk
1 Min Read

Dhurwa Police Station Shift : धुर्वा थाना को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास स्थित IRB भवन में शिफ्ट किया गया है। दरअसल Dhurwa Police Station जिस भवन में संचालित हो रही थी वहां अब स्मार्ट थाना का निर्माण करवाया जा रहा है इसी कारण यह शिफ्टिंग की गई है।

गौरतलब है कि भवन काफी ज्यादा जर्जर हो चुकी थी। अब निर्माण कार्य पूरा होने के बाद थाना को फिर से पुरानी जगह पर शिफ्ट किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार धुर्वा स्मार्ट थाना में थाना भवन, शौचालय, रेस्ट होम, रिक्रिएशन हॉल वर्क स्टेशन, चहारदीवारी, गाड़ी पार्किंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, CCTV और बेहतर फर्नीचर उपलब्ध कराये जायेंगे। साथ ही एक बड़ा हॉल होगा जो रिसेप्शन होगा। यहां आमलोगों की बैठने की व्यवस्था होगी।

थाना को चारों ओर से CCTV कैमरे की जद में रखा जायेगा। साथ ही नया स्मार्ट भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

Share This Article