Ranchi Crime News: राजधानी में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हत्या, चोरी और लूट की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में धुर्वा थाना क्षेत्र में एक महिला से दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है।
बेटी के एडमिशन के लिए बैंक से निकाले थे रुपये
पीड़ित महिला की पहचान बिंदु देवी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वह अपने देवर के साथ धुर्वा स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से रुपये निकालने गई थीं। उन्हें अपनी बेटी के नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए पैसे जमा करने थे, जिसके लिए उन्होंने बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाले।
बाइक सवार अपराधियों ने घात लगाकर की लूट
बैंक से पैसे निकालने के बाद जब बिंदु देवी घर जाने लगीं, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपये छीन लिए और फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि महिला और उनके देवर को कोई प्रतिक्रिया देने का मौका ही नहीं मिला।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। हालांकि, अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बढ़ती घटनाओं से डरे लोग, पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग
शहर में आए दिन लूट की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए ताकि अपराधों पर लगाम लग सके।