DIG Anoop Birthare Investigated the ASI Murder Case: शुक्रवार को जिला पुलिस जवान अनंत सिंह मुंडा द्वारा सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या (Murder) करने के मामले की लोहरदगा में DIG अनूप बिरथरे ने जांच की है।
घटनाक्रम को समझने की कोशिश की
DIG घटनास्थल का दौरा किया। उनके साथ Lohardaga SP Haris Bin Zaman और पुलिस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। DIG ने घटनास्थल की जांच करते हुए घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों से पूछताछ की है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश की।
इसके अलावा इस घटना के पीछे के कारणों और परिस्थिति की पड़ताल भी की है। DIG ने पुलिस पदाधिकारी और जांच टीम में शामिल अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए हैं।
DIG लोहरदगा SP कार्यालय भी पहुंचे थे। जहां परिसदन में SP हारिस बिन जमां ने DI Gको बुके दे कर उनका स्वागत किया।
परिजनों को मिलेगी नौकरी व अन्य सुविधाएं
DIG का कहना है कि एक पुलिस के जवान द्वारा एक ASI की गोली मारकर की गई हत्या की घटना की जांच के लिए लोहरदगा का दौरा किया। यहां पर उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की।
साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की है। इस घटना में FSL की टीम के माध्यम से जांच को लेकर निर्देश भी दिए गए हैं।
इस घटना में मृतक ASI के परिवार को प्रावधान के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही अनुकंपा के आधार पर नौकरी सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।