Dirty smell is coming from contaminated Bada Pond of Ranchi : राजधानी रांची की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला बड़ा तालाब (Bada Pond) इस वक्त पूरी तरह से दूषित और बेहद ही बदबूदार हो चुका है।
जहां से गुजरते वक्त लोगों का मन शांत हो जाता था आज वहां से गुजरने से पहले लोगों को मुंह पर कपड़ा रखना पड़ रहा है।
तालाब की स्थिति बदत्तर होने के बाद अब नगर निगम (Municipal council) हरकत में आ गई है। शुक्रवार को नगर आयुक्त अमित कुमार अपने अधिकारियों के साथ बड़ा तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
सफाई कर्मी करने लगे उल्टियां
तालाब के आसपास इतनी गंदी बदबू आ रही है कि तालाब की सफाई करने पहुंचे सफाईकर्मी बदबू के कारण उल्टी करने लगे।
जिसके बाद गुरुवार को रांची नगर निगम ने तालाब में Weed Harvester Machine के मदद से तालाब की सतह पर जमी तैलीय परत को उठाया गया। हालांकि, पूरे तालाब की सफाई करने में कई दिनों का वक्त लगेगा। गुरुवार को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी तालाब का जायजा लेने पहुंचे थे।