Lok Adalat in Palamu : झालसा के दिशा निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को National Lok Adalat लगायी गयी। PDJ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति में लाभुकों से कार्यक्रम का उद्घाटन कराया।
इसमें सुलह समझौते के आधार पर 37178 मामले का निस्तारण किया गया, जबकि 45 करोड़ दो लाख 21 हजार 15 रुपये का मामला सेटल हुआ। वही Victim Compensation के तहत पीड़ित व उनके परिवार के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया।
लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, डीजे विनोद कुमार सिंह, अकिलेश कुमार, राजकुमार मिश्रा, आयशा खान, स्वेता ढिंगरा, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्रा आदि उपस्थित थे।
नेशनल लोक अदालत में मामले के निस्तारण के लिए 13 पीठों का गठन किया गया था। न्यायालय अवधि तक चली इस कार्यवाही में 37 हजार 178 मामले का निस्तारण किया गया। जीआर के 734 मामले, उत्पाद विभाग के 14, एनआई एक्ट के 49, विद्युत विभाग के 206, वन विभाग के दो, MACT के 206, सिविल के 57, रेलवे के 621, बैंक रिकवरी के 195, व 100 अन्य मामले का निस्तारण किया गया।
लोक अदालत में प्रथम पीठ में कुटुंब न्यायालय से संबंधित मामले का निस्तारण किया गया। इसमें पति पत्नी के बीच चल रहे केस में समझौता कराया गया तथा दोनों लोग साथ रहने पर सहमत हो गए।
मौके पर DJ शंकर महाराजसी, जेएम आनन्द सिंह, एसीजेएम संदीप निशित बारा, SDJM कमल प्रकाश, निशिकांत, परमानंद उपाध्याय, शिखा अग्रवाल, रीतू कुजूर, रेलवे जेएम प्रज्ञेश निगम, JM समीरा खान, रोजलिना बारा, वादकारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।