Candidates Document Verification: शुक्रवार को CGL-2023 के शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच (Certificates Verification) की प्रक्रिया पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी।
JSSC कार्यालय में प्रमाण पत्रों की जांच की गयी। जांच के अंतिम दिन शुक्रवार को 471 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र जांच के लिए बुलाया गया था। इसमें से 462 अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंचे। उनके प्रमाण पत्रों की जांच की गयी।
2188 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी
2231 अभ्यर्थियों में से 2188 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी। 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता (Sudhir Kumar Gupta) ने बताया कि प्रमाण पत्रों की जांच का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार को संपन्न हो गया। हालांकि, आयोग परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं कर पायेगा।
High Court विगत दिन जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान CGL Exam के रिजल्ट प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा चुका है।