खूंटी में हो रहा डोर टू डोर सर्वे

Digital News
1 Min Read

खूंटी: कोरोना के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है।

डीसी के निर्देश पर गांवों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाए सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पूरी तरह से सक्रिय हैं।

आंगनबाड़ी सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य मेडिकल कीट उपलब्ध कराये गये हैं।

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं।

वे ग्रामीणों को मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा हाथों को धोने से धोने के लिए जागरूक कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही कोरोना के लक्षण आने पर जांच कराने और टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही है।

संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों को कोविड.19 मेडिकल किट उपलब्ध करवाते हुए होम आइसोलेशन से संबंधित सभी गाइडलाइन की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है।

Share This Article