रांची में चाकू की नोक पर 80 हजार की लूट, FIR दर्ज

Central Desk
1 Min Read

Loot of Rs 80 Thousand in Ranchi: रांची के डोरंडा थाना (Doranda Police station) क्षेत्र के सेठ सीता राम स्कूल के पीछे लटमा सिंह मोड़ निवासी सतीश कुमार से चाकू (Knife) दिखा 80 हजार रुपए दो युवकों ने लूट लिए।

इस संबंध मे सतीश कुमार ने राजा नामक युवक के विरुद्ध लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि 21 जून की सुबह 10.15 बजे जैन मंदिर डोरंडा सेठ सीताराम स्कूल के पीछे स्कूटी सवार दो युवक उनके पास आए और चाकू दिखा जान से मारने की धमकी (Threat) देकर 80 हजार रुपए छीन कर भाग गए। दोनों ने अपना चेहरा ढंक रखा था।

पुलिस को सतीश कुमार ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक के हाथ में कटे का निशान था। घटना के बाद वहां कुछ स्थानीय लोग पहुंचे, तो बताया कि उनमें से एक लड़के का नाम राजा है। Police मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Share This Article