पलामू में बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि

Digital News
2 Min Read

मेदिनीनगर: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।

मेदिनीनगर बाइपास रोड में भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील पांडेय ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शुभक तिवारी ने किया ।

भाजपा पलामू जिलाध्यक्ष विजय नंद पाठक ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति यह श्रद्धांजलि होगी कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के प्रति जो मिशाल प्रस्तुत की है उसी रास्ते पर हम सब मिलकर चलें।

वरिष्ठ भाजपा नेता शयमनारायन दुबे ने कहा कि कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मानना था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान्य नहीं होना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बात को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सत्याग्रह भी किया था।  मुखर्जी ने सदैव राष्ट्रीय एकता की स्थापना को अपना प्रथम लक्ष्य रखा।

उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में उनके जैसा सिद्धांतवादी व्यक्तित्व युवा वर्ग के लिये प्रकाश स्तम्भ के समान है।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडे, उदय शुक्ला, अखिलेश तिवारी, सांसद मीडिया प्रभारी सह सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा पलामू सोमेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रभात तिवारी, मंत्री रिंकू मेहता, अमित पासवान सोनू कुमार पासवान आदि शामिल थे।

Share This Article