Ranchi Traffic Police: झारखंड की राजधानी रांची में वाहन चालकों (Drivers) को नियमों का पालन करने के लिए सावधान हो जाना चाहिए। राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान अब रातों में दूर से ही नजर आ जाएंगे।
ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) ने अब नई व्यवस्था की है। ट्रैफिक SP सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को 60 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच Shoulder Light का वितरण किया।
ट्रैफिक SP ने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि वे शाम में जब ड्यूटी करें तो Shoulder Light लगाकर ही रहें, ताकि यातायात नियम को कोई उल्लंघन नहीं कर सके।
ट्रैफिक SP ने बताया कि शाम होने के बाद अधिकतर वाहन चालक बेफिक्र होकर गाड़ी चलाते हैं और यातायात नियम का उलंघन करते हैं। इस कारण हादसे होते हैं और जाम लगता है। ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इससे चालक बेपरवाह होकर वाहन नहीं चलाएंगे और यातायात नियम का पालन भी करेंगे।
शुरुआत में कम संख्या में Shoulder Light दी गई है। इसकी संख्या आने वाले समय में बढ़ाई जाएगी। धीरे-धीरे इस सिस्टम को टाइट किया जाएगा।