दुमका: आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम सुमीत सरकार गुरूवार को दुमका रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक का किया निरीक्षण।
वहीं इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। साथ ही कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
दरअसल दुमका रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है, जिससे गुड्स ट्रेन के परिचालन को बढ़ावा मिल सके।
मौके पर डीआरएम ने बताया कि गुड्स सेंस का एडिसनल लाईन का निरीक्षण किया गया है। एक लाईन पूरा हो चुका है, एक और लाईन का अगस्त तक काम पूरा हो जायेगा।