Allapuzha-Dhanbad Express : दक्षिण रेलवे में ब्लॉक लिया जाना है। इस कारण 9 से 28 जुलाई तक अल्लापुजा-धनबाद एक्सप्रेस (Allapuzha-Dhanbad Express) अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग पोत्तनुर-इरुगूर-सुरतकल होकर चलेगी।
बताते चलें रूट ड्रायवर्ट होने के कारण इस ट्रेन का कोयंबटूर स्टेशन (Coimbatore Station) पर ठहराव नहीं होगा। जबकि, यह ट्रेन पोत्तनूर स्टेशन में रुकेगी।
टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित
वहीं दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य होगा। इसको लेकर रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा।
इस कारण रांची रेलमंडल से परिचालित होने वाली Tatanagar-Hatia Express 10 और 14 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी।