Train Canceled due to non Interlocking Work: दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल अंतर्गत अंडाल रेलवे स्टेशन (Andal Railway Station) पर चलने वाले नॉन इंटरलॉकिग कार्य (non Interlocking Work) के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा, बताया गया कि ट्रेन संख्या 18013 आद्रा- बोकारो एक्सप्रेस पांच से सात जुलाई तक और ट्रेन संख्या 18014 बोकारो- आद्रा एक्स्प्रेस छा से आठ जुलाई तफ और ट्रेन संख्या 18626/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस सात और आठ जुलाई को रद रहेगी।