Four Trains Cancelled Due to non-interlocking Work: दक्षिण पूर्व रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Function) की वजह से रांची रेलमंडल से परिचालित होने वाली चार ट्रेनें रद्द रहेंगी और दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
इसमें हटिया-पुणे एक्सप्रेस (Hatia-Pune Express) पांच और नौ, पुणे-हटिया एक्सप्रेस सात और 11, हटिया-LTT 16 व LTT-हटिया 18 अगस्त को रद्द रहेगी।
मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 10 और 17 अगस्त को निर्धारित मार्ग आसनसोल-रांची-झारसुगुड़ा, नागपुर-भुसावल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल-न्यू कटनी-इटारसी-भुसावल होकर चलेगी।
सूरत-मालदा Town Express 12 और 19 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-भागलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का मालदा टाउन मंडल के अभयपुर स्टेशन पर चार अगस्त से ठहराव होगा। ट्रेन का अभयपुर स्टेशन पर आगमन सुबह 9 बजे व 9:3 पर प्रस्थान होगा।