Maniya Samman Yojana Benefits: राज्यभर में लाखों महिलाओं को झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईया सम्मान योजना (Maniya Samman Yojana) का लाभ मिल रहा है लेकिन बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं भी है जिन्हें योजना के पात्र होने के बावजूद योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कई महिलाओं का कहना है कि आवेदन जमा करने के बावजूद उनके Account में पैसे नहीं आ रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो आपको अपना DBT स्टेटस चेक करने की आवश्यकता है।
अगर DBT चालू नहीं है तो उसे बैंक जाकर चालू करवा लें। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (Women, Child Development and Social Security Department) की मानें तो पैसे न मिलने के और भी कई कारण हो सकते है।
इन कारणों से योजना से आप हो सकते हैं वंचित
० मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन करते समय अगर आपने गलत खाते नंबर डाल दिया है तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे।
० कई महिलाएं ऐसे भी हैं जिन्होंने गलत IFSC कोड डाल दिया है, ऐसे लोगों के खाते में भी पैसे नहीं आएंगे।
० आवेदन करते समय यह भी सुनिश्चित करें आपका बैंक खाता आधार से लिंक है नहीं। यह जान लें कि आपका डीबीटी तभी चालू होगा जब आपका बैंक खाता आधार से लिंक होगा।
गौरतलब है कि मंईया सम्मान योजना के तहत पहले लाभुक महिलाओं के खाते में हर महीने ₹1000 हस्तांतरित किए जाते थे। वहीं अब योजना की राशि बढ़ाकर लाभुक महिलाओं के खाते में हर महीने ₹2500 की राशि हस्तांतरित की जाएगी।