हजारीबाग में इस वजह से हुआ दो समुदायों में टकराव, आगजनी और पथराव में तीन बाइक, एक कार और दुकान जली

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Violent clash between two communities on Mahashivratri: झारखंड के हजारीबाग में बुधवार को महाशिवरात्रि पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई।

इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं।

उपद्रवियों ने तीन बाइक, एक दुकान और एक कार को आग के हवाले कर दिया

घटना इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव की है।

उपद्रवियों ने तीन बाइक, एक दुकान और एक कार को आग के हवाले कर दिया।

एक ऑटो में भी तोड़ फोड़ की गई है। वहीं, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर हल्का लाठीचार्ज भी किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर मौजूद

घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु  IAS सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, प्रशिक्षु  IPS श्रुति अग्रवाल सहित पुलिस के

वरिष्ठ अधिकारी इचाक प्रखंड के पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।

फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।

शिवरात्रि पर लाउडस्पीकर लगाने का विरोध

बताया जा रहा है कि शिवरात्रि पर लाउडस्पीकर लगाए जा रहे थे। इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया।

इसके बाद झड़प शुरू हो गई। जिला प्रशासन ने आमलोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्री का बयान

वहीं, हजारीबाग में हुई हिंसा की घटना पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, ‘एसपी को उन्हें निर्देश दिया है कि हजारीबाग में लोगों से चतुराई से निपटें।

असामाजिक तत्व, RSS मानसिकता और कट्टरपंथी विचारधारा के लोग नफरत फैला रहे हैं।

केस दर्ज किया जाएगा और दोनों पक्षों के लोग जेल जाएंगे’।

इससे  BJP को फायदा होगा। जिन्होंने ऐसा किया है, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने वहां के मुसलमानों को कमजोर समझा है।

Share This Article