मौसम परिवर्तन के कारण रिम्स और सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, हाई फीवर और खांसी…

राजधानी रांची में इस वक्त लगातार हो रहे मौसम परिवर्तन के कारण वायरल बीमारी (Viral Disease) के मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है।

Digital Desk
1 Min Read

Number of patients increased in RIMS and Sadar Hospital : राजधानी रांची में इस वक्त लगातार हो रहे मौसम परिवर्तन के कारण वायरल बीमारी (Viral Disease) के मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है।

अधिकतर लोग हाई फीवर के साथ-साथ खांसी और सर्दी से परेशान हैं। 103 से 104 डिग्री तक फीवर पहुंच जा रहा है। लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी खांसी से हो रही है। दवा लेने के बावजूद कफ फेफड़ा (Phlegm Lung) से बाहर नहीं निकल रहा है।

लोगों को अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेना पड़ रहा है। बढ़ रहे मरीजों के कारण RIMS व सदर अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गयी है। इसके अलावा डेंगू और मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।

 

Share This Article