दुमका: आत्मा कार्यालय परिसर से कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर बुधवार को डीसी राजेश्वरी बी ने रवाना किया।
जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर बीज विनियम योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर दी जाने वाली बीच का प्रचार-प्रसार करेगी।
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के सराहनीय प्रयास से समय के पूर्व रोहिणी नक्षत्र में विभिन्न लैम्पसों में एमटीयू-7029 धान बीज पहुंचाया गया है ।
इसका अनुदानित मूल्य 1775 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है, जो भी कृषक अनुदानित दर पर धान का बीज लेना चाहते हैं वह अपने प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा से संपर्क कर आवेदन देंगे।
उन्हें उनके संबंधित नाम से बीज प्राप्त करने हेतु एक टोकन रसीद दिया जाएगा।
इसके आधार पर वह बीज प्राप्त कर सकेंगे। जिले में कुल अभी तक 594 क्विंटल धान का बीज पहुंच चुका है।
बीज वितरण में पारदर्शिता रखने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा ने परियोजना निदेशक आत्मा समेत कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया कि सही कृषकों को बीज उपलब्ध कराएं एवं उन्हें धान की आधुनिक खेती की जानकारी उपलब्ध कराएं।
वित्तीय वर्ष 2020- 21 की उद्यान विकास योजना के अंतर्गत पहाड़पुर एवं कांजो गांव पंचायत प्रखंड रामगढ़ के सिमरा गांव के लाभुक राजेश मंडल एवं अन्य को गजेंद्र ओल प्रजाति का बीज उपायुक्त द्वारा वितरण किया गया।