दुमका: डीसी (DC) राजेश्वरी बी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और बीडीओ से बैठक की।
बैठक में उन्होंने सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन के लिए बनाये गए सेशन साइट की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिन्हें वैक्सीन दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोविन पोर्टल में उनका डाटा अपलोड नहीं किया गया है, जल्द से जल्द उनका डाटा अपलोड किया जाये।
वर्ष 18 से 45 उम्र के लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लेने आ रहे हैं। लोगों के बीच जागरूकता लाकर हम वैसे लोग जो वैक्सीन लेने नहीं आ रहे उनको भी जागरूक कर सकते हैं।
साथ ही कहा कि वैक्सीन की बर्बादी किसी भी सूरत में नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें। लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये।
सभी बीडीओ पूरी तत्परता से वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग करने, वैक्सीनेशन के लिए बनाये गए सेशन साइट का रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय को समर्पित करने का अपील की।
डीसी ने कहा कि वैसे लोग जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। दूसरे डोज़ भी निर्धारित तिथि को वे वैक्सीन लें, इसे सुनिश्चित किया जाये।
डीसी ने कहा कि पीडीएस दुकान जब खुलते हैं इसकी सूची तैयार कर वहां लोगों को वैक्सीन दिया जाये। रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर को भी वैक्सीन दिया जाये। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में एक बेहतर संदेश दिया जाये।
सभी लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही व्यक्ति दिया जाये। अगर किन्ही को भी ऑफलाइन वैक्सीन दिया जाता है, तो 24 घंटे के अंदर उनका ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का निर्देश दी।