झारखंड

दुमका नगर परिषद ने बकाया होल्डिंग टैक्स के लिए की छापेमारी, टैक्स नहीं देने पर…

अचानक नगर परिषद की टीम को सामने देखकर एक संचालक ने तो तुंरत पैसा जमा कर दिया। पांच ने दो दिन का समय लिया है।

Raid for Withholding Tax : हेमंत सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में हर स्तर पर राजस्व को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है। नगर परिषद स्तर पर भी बकाया टैक्स (Tax) वसूली के लिए जोर दिया जा रहा है।

दुमका नगर परिषद (Dumka Municipal Council) ने इसके लिए तैयारी पूरी कर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अभियान (Campaign) शुरू भी कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कल यानी मंगलवार को नगर परिषद की टीम ने होल्डिंग टैक्स नहीं देने वाले तीन होटल और तीन रेजिडेंसी होटल पर Raid मारी।

टीम में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक प्रशांत भारती, विनय जारिवाल, कर्मी और पुलिस के जवान शामिल थे। बताया जाता है कि सभी होटल के संचालकों ने चार साल से टैक्स नहीं दिया है। अब यह कर बढ़कर 11 लाख पहुंच गया है।

संचालक ने तुरंत जमा किया टैक्स 

अचानक नगर परिषद की टीम को सामने देखकर एक संचालक ने तो तुंरत पैसा जमा कर दिया। पांच ने दो दिन का समय लिया है।

अगर ये लोग तय समय में टैक्स जमा नहीं करते हैं तो उनके होटल को सील कर दिया जाएगा। दुमका शहर के भोजपुर, अशोका होटल, सोना होटल, उमा चौधरी, बामा यादव व मूर्ति देवी पर करीब 11 लाख का होल्डिंग टैक्स बकाया है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker