Dumka News : बुधवार की देर रात में जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुशवाहा चिकनिया गांव के पास Scorpio सहित ड्राइवर की जलकर मौत हो गई थी।
अब इस मामले में शुक्रवार को रांची से दुमका पहुंची Forensic Team ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की। सैंपल को कलेक्ट कर उसे जांच के लिए भेज दिया।
टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही वास्तविक तथ्य सामने आएंगे।
जांच के लिए रेस है पुलिस
बता दें कि Scorpio सहित मोहन दास भी जलकर राख हो गया था। मामले की जांच के लिए पुलिस रेस नजर आ रही है। वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि हम लोग काफी परेशान हैं।
पुलिस प्रशासन कुछ भी नहीं बता पा रहा है कि घटना आखिर कैसे हुई है। परिजनों ने अज्ञात द्वारा हत्या कर शव को Scorpio के अंदर रखकर बाहर से आग लगा देने का आरोप लगाया था।