फूल झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज ने की आत्महत्या, अस्पताल में नहीं है मरीज के परिजन

Central Desk
1 Min Read

Patient Commit Suicide in Phulo Jhano Hospital : झारखंड (Jharkhand) की उप राजधानी दुमका (Dumka) स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) में शनिवार को एक मरीज (Patient) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली।

मृतक की पहचान ग्राम- अमरपुर थाना- रामगढ़ (Ramgarh) निवासी प्रकाश मरांडी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मरीज को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे तेज बुखार (Fever) और पैरों में सूजन थी।

दो दिनों के इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो गया था। इसके बावजूद लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसने आज छत पर जाकर आत्महत्या क्यों कर ली।

अस्पताल में नहीं है मृतक के परिजन

इस मामले पर फूल झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अनुकरण पूर्ति ने कहा कि प्रकाश मरांडी बीमार हालत में आया था लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया, समझ में नहीं आता कि किस समय व्यक्ति की मानसिकता क्या हो जाती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह बहुत दुखद घटना है। उन्होंने बताया कि मृतक का कोई भी परिजन अस्पताल में मौजूद नहीं है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम (Postmortem) किया जाएगा।

Share This Article