दुमका: यौन शोषण के आरोपित को रानेश्वर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के दातनकाठी गांव निवासी राजकुमार राय है। जानकारी के अनुसार आरोपी शादी का प्रलोभन देकर थाना क्षेत्र के एक युवती से यौन शोषण करता था।
शादी करने की बात पर आरोपी इंकार करता रहा। बाद में युवती ने संबंधित थाना में लिखित शिकायत की।
मामले में पुलिस कांड संख्या 34/21 के भादवी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।