दुमका: जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दी है।
पहली गिरफ्तारी शादी की नियत से नाबालिग का अपहरण का मामले में हुई। पुलिस नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।
गिरफ्तार आरोपी जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप भंडारी है।
पुलिस नाबालिग के पिता के लिखित शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई थी।
नाबालिग और उसके प्रेमी की बरामदगी पुलिस बुधवार को मिहिजाम से की। आरोपी प्रेमी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गई है। वहीं नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया है।
दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के लखिकुंडी में अवैध रूप से देशी शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को जेल भेजी।
गिरफ्तार लखिकुंडी से आरोपी की पुलिस ने की। पुलिस आरोपी के पास से 10 लीटर देशी शराब जब्त करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के लखिकुंडी निवासी शनि तुरी है। इसकी जानकारी थाना प्रभारी उमेश राम ने दी।