Accident on Dumka Rampur Road : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर दासोरायडीह के पास कल शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत (Death) हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों में कड़हलबिल निवासी संजय साह (55), उनकी पत्नी पूनम देवी (45), बेटी मुस्कान (22) और ऑटो चालक बिट्टू शामिल हैं।
वहीं, हादसे में संजय साह के बेटे रौशन कुमार, साली सरिता देवी और सरिता की दो बेटियां नैन्सी और लवली घायल हो गईं। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
पिकनिक मना कर लौट रहा था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार संजय साह एक सीमेंट कारोबारी के यहां मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को वह अपने परिवार और साली के साथ मसानजोर पिकनिक (Picnic) मानाने गए थे।
लौटते समय उनकी ऑटो की टक्कर एक तेज रफ्तार धान लदे ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक ऑटो को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने संजय साह, उनकी पत्नी, बेटी और ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रक चालक और वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।