Jairam Mahto Shout on Police : डुमरी (Dumri) विधायक Jairam Mahto अपनी शैली से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। उनका एक Video वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्साए हुए दिख रहे हैं।
मामला एक सीसीएल क्वार्टर का है। वह अपने समर्थकों के साथ सीसीएल क्वार्टर के लिए पुलिस प्रशासन पर भड़क रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जयराम महतो और पुलिस के बीच बहस हो रही है। जयराम प्रशासन और CCL प्रबंधन पर कई आरोप भी लगा रहे हैं।
जयराम पुलिस और प्रबंधन को कोयला चोर भी कहते नजर आ रहे हैं।
कार्यकर्ताओं की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि वह किसी कीमत पर क्वार्टर (Quarter) खाली नहीं करेंगे। पुलिस को वहां से लौटना पड़ा।
क्या है मामला
मामला यह है कि जयराम महतो ने बेरमो अनुमंडल के ढोरी कोल एरिया में CCL प्रबंधन से एक डी टाइप क्वार्टर की मांग की थी।
कुछ दिन पहले इसके लिए उन्होंने मैनेजमेंट को आवेदन दिया था। प्रबंधन इस बारे में सोच रहा रहा था कि जयराम महतो की पार्टी JLKM के कार्यकर्ताओं ने एक डी टाइप क्वार्टर पर कब्जा जमा लिया।
इसकी शिकायत प्रबंधन को मिल गई। इसके बाद बेरमो थाना, मकोली ओपी और चंद्रपुरा थाना की पुलिस के साथ सीसीएल के अधिकारी और CISF के जवान पहुंचे।
रात दो बजे जयराम भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बसबाजी शुरू हो गई।