धनबाद के स्कूलों में चल रहे वाहनों से जांच के दौरान वसूले गए 8250 रुपए, DC ने…

लगभग 8250 की जुर्माना राशि वसूली गई तथा DTO द्वारा स्कूल प्रबंधन को वाहन चालकों एवं उपचालकों के ड्रेस कोड का पालन और वाहनों में सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया

Digital Desk
2 Min Read

Rs 8250 Recovered During Investigation from Vehicles running in Schools of Dhanbad: उपायुक्त सह अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति धनबाद माधवी मिश्रा (Dhanbad Madhavi Mishra) द्वारा धनबाद के सभी स्कूलों में चल रहे वाहनों के पेपर तथा वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जांच करने के संबंध में दिए गए निर्देश के आलोक में शुक्रवार को DTO दिवाकर सी द्विवेदी तथा मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से धनबाद पब्लिक स्कूल में सभी वाहनों की जांच की गई।

जॉच के दौरान कुछ वाहनों में त्रुटी पाई गई। उनसे लगभग 8250 की जुर्माना राशि वसूली गई तथा DTO द्वारा स्कूल प्रबंधन को वाहन चालकों एवं उपचालकों के ड्रेस कोड का पालन और वाहनों में सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया।

साथ ही कहा कि आगे भी लगातार स्कूलों में वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान चलता रहेगा। सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने पर तथा बच्चों की सेफ्टी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

इस अवसर पर मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार द्वारा भी चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने और सभी दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने Dhanbad Public School के प्रिंसिपल को सड़क सुरक्षा संबंधित बुकलेट शिक्षकों एवं बच्चों के बीच बांटने के लिए दिए।

Share This Article