बोकारो: यातायात पुलिस द्वारा बोकारो थर्मल का गांधीनगर थाना सीमा क्षेत्र जारंगडीह पुल के समक्ष मंगलवार को जांच अभियान चलाया गया।
यातायात डीएसपी पूनम मिंज के नेतृत्व में मास्क तथा हेलमेट नहीं पहने दोपहिया वाहन चालक की जांच की गई। वहीं ई-पास की भी जांच हुई, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को भी चेतावनी दी गई।
डीएसपी पूनम मिंज ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध यह अभियान चलाया जा रहा है।
मास्क नहीं पहनने, ई- पास के साथ नहीं यात्रा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
यातायात विभाग के थाना प्रभारी अजय प्रसाद ने बताया कि मंगलार को 24500 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया।