धनबाद: ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व बुधवार को श्रमिक चौक सहित विभिन्न थाना क्षेत्र व चौक चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया।
ट्राफिक डीएसपी ने बताया कि आज श्रमिक चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर सहित विभिन्न थाना क्षेत्र व चौक चौराहों पर जिला यातायात पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया।
अभियान के तहत राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार वाहन चालकों का ई-पास, मास्क इत्यादि की जांच की गई।
जांच के क्रम में बिना ई-पास के 12, बिना मास्क के 19, एमवी एक्ट उल्लंघन के 3 सहित 34 लोगों से 16700 रुपये जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।