रांची में ई-रिक्शा चालकों का हड़ताल, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर लगाया संगीन आरोप

Digital Desk
1 Min Read

E-Rickshaw Drivers Strike : सोमवार को ई-रिक्शा (E-Rickshaw) चालकों ने Ranchi जिला में स्ट्राइक (Strike) किया। सैकड़ों ई-रिक्शा चालक अपने रिक्शे के साथ मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) पहुंचे और बैठक की।

रांची जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन के तहत ये बैठक के गई।

ई-रिक्शा चालक कृष्ण कुमार ने बताया कि लगभग 1 सप्ताह से उन लोगों को ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

गाड़ी के कागजात जांच किए बिना ही गाड़ी को थाना भेजकर जब्त कर लिया जा रहा है।

ई-रिक्शा चालकों ने आरोप लगाया कि उनसे मनमाने ढंग से फाइन (Fine) की वसूली की जा रही है। 3000 से लेकर 5000  रुपए तक फाइन वसूला जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

परमिट देने की उठाई आवाज

ई-रिक्शा चालकों ने कहा की उनकी मांग है कि ऑटो की तरह उन्हें भी परमिट (Permit) दिया जाए और रूट तय किया जाए, नहीं तो ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन बंद किया जाए।

इसके साथ ही कचहरी जीरो माइल से 10 किलोमीटर की परिधि में उन्हें गाड़ी चलाने की छूट दी जाए।

Share This Article